चौपारण (हजारीबाग)। थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी, लूट और डकैती की घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी द्वारा चौपारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मिनी सोलर प्लांट से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Also Read
इसे भी पढ़ें: चेकडैम में डूबी 12 वर्षीय बच्ची, एक घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया शव
मामला चौपारण थाना क्षेत्र के ग्राम गरमोरवा का है, जहां एम/एस स्विचर रांची की ओर से लगाए गए मिनी सोलर प्लांट की बैटरियां चोरी की गई थीं। इस संबंध में प्रोजेक्ट मैनेजर सुमित कुमार सिंह ने 28 अक्टूबर को सूचना दी कि कुछ अज्ञात लोग सोलर प्लांट से बैटरियां खोलकर पिकअप वैन में लादकर ले जा रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन और एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हजारीबाग ने तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डीएसपी) बरही अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया। तकनीकी व मानवीय इनपुट के आधार पर गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह के सदस्य बोकारो के तेलो से एक अल्टो कार में आए थे। चोरी की गई बैटरियों को पहले पिकअप वैन से लोड कर ट्रक संख्या जेएच 01 जीडी- 0273 से आगे ले जाने की योजना थी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने घटना में प्रयुक्त तीन वाहन पिकअप, ट्रक, और अल्टो कार) के साथ-साथ स्पार्क कंपनी की 120 बैटरियां और एक ओप्पो मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है- तौसिफ उमर उम्र 23 वर्ष पिता मोहम्मद शमीम साo तेलो थाना चंद्रपुरा जिला बोकारो और दूसरा वाहिद हुसैन उम्र 34 वर्ष पिता सिद्दिक हुसैन साo बड़कीपोना थाना रजरप्पा जिला रामगढ़ को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में चौपारण थाना में कांड संख्या 296/2025, दिनांक 28/10/2025, धारा 317(2)/317(4)/303(2)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी दल में डीएसपी बरही अजीत कुमार विमल, पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार (बरही अंचल), थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी, पुअनि दिव्य प्रकाश सिंह (अनुसंधानकर्ता), पुअनि रवि रंजन एवं थाना रिजर्व गार्ड शामिल थे।















