चौपारण। भगहर पंचायत के भंडार गांव में बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने 100 केवी नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पुराना ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना उन्होंने विधायक को दी थी। विधायक ने इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए बिजली विभाग से संपर्क साधा और 100 केवी का नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार प्रकट किया और घरसरी में एक पुल बनाने की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में यह क्षेत्र पंचायत व मुख्यालय से कट जाता है, जिससे काफी परेशानी होती है। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी समस्याओं का समाधान जरूर किया जाएगा और क्षेत्र की छोटी-बड़ी सभी समस्याओं पर काम हो रहा है। मौके पर स्थानीय मुखिया कृष्णा रविदास, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पहलवान उर्फ भुनेश्वर यादव, भाजपा नेता रामस्वरुप पासवान, विकास यादव, सतेंद्र सिंह, सियाराम सिंह, राजकुमार यादव और कई अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Also Read
इसे भी पढ़ें: JMM नहीं लड़ेगा बिहार चुनाव, मंत्री सुदिव्य बोले- कांग्रेस-राजद ने किया छल















