Dhanbad : जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के कोला कुसमा कोडाडीह गांव में सोमवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हो गई। इस हिंसक झड़प में एक महिला सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
Also Read
घायलों को आनन-फानन में शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SNMMCH) धनबाद ले जाया गया, जहां से दो गंभीर घायलों को रिम्स, रांची रेफर कर दिया गया है। अन्य घायलों का इलाज एसएनएमएमसीएच में जारी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, भूषण मंडल की रैयती जमीन पर स्थानीय जमीन कारोबारी उत्तम सिंह जेसीबी मशीन से जबरन समतलीकरण करा रहे थे। इसी दौरान भूषण मंडल के परिजन मौके पर पहुंचे और काम रोकने की मांग की।
दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ी और देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। दोनों ओर से ईंट-पत्थर चलने लगे, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई।
पुलिस ने संभाली स्थिति
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों में दहशत
घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन विवाद को लेकर दोनों पक्षों में पहले से ही तनाव चल रहा था, जो अब हिंसा में बदल गया।
इसे भी पढ़ें: Deoghar Breaking News: जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, तलवार-डंडे चले, 3 घायल















