चौपारण (हजारीबाग): आगामी महापर्व छठ को लेकर चौपारण प्रखंड के करमा पंचायत स्थित करमा छठ घाट पर शुक्रवार को बरही विधायक प्रतिनिधि राजदेव यादव ने निरीक्षण किया और घाट की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया और लोगों से स्वच्छता बनाए रखने की अपील की।
Also Read
छठ व्रतियों की सुविधा को लेकर चला अभियान
निरीक्षण के दौरान राजदेव यादव ने कहा कि महापर्व छठ लोक आस्था का सबसे बड़ा पर्व है। ऐसे में व्रतियों को पूजा-पाठ करने में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इस उद्देश्य से करमा छठ घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। उन्होंने कहा कि छठ घाट की साफ-सफाई सिर्फ एक औपचारिकता नहीं, बल्कि स्वच्छता और श्रद्धा का प्रतीक है। ग्रामीणों के सहयोग से पूरा घाट साफ-सुथरा किया गया, ताकि व्रतियों को स्नान और अर्घ्य देने में कोई दिक्कत न हो।
ग्रामीणों ने लिया स्वच्छता का संकल्प
ग्रामीणों ने हाथों में झाड़ू और टोकरी लेकर पूरे जोश और उत्साह के साथ सफाई अभियान में हिस्सा लिया। सभी ने स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। श्री यादव ने कहा, हमारा लक्ष्य है कि करमा पंचायत के सभी छठ घाट पूरी तरह स्वच्छ और सुरक्षित रहें। ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी देखकर मन प्रसन्न हुआ।
सभी छठ घाट होंगे पक्के – राजदेव यादव
निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि पंचायत क्षेत्र के अधिकांश छठ घाटों का पक्का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और शेष घाटों का कार्य भी शीघ्र पूर्ण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक प्रतिनिधि के रूप में वे हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
मुखिया ने की शांति व स्वच्छता की अपील
इस मौके पर पंचायत के मुखिया देवंती देवी ने भी लोगों से अपील की कि सभी लोग शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाएं, और किसी प्रकार की अफवाहों से दूर रहें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और सुंदर घाट ही हमारे श्रद्धा के प्रतीक हैं। सफाई अभियान में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भागीदारी रही। मौके पर विजय कुमार, श्यामलाल राम, भूपेश यादव, कार्तिक चंद्रवंशी, रामू तुरिया, लालू यादव, महेंद्र यादव, उपेंद्र यादव, कलीम मियां, सुभाष ठाकुर, मुकेश यादव, युवा नेता मिथिलेश ठाकुर, नरेश भूईया, माधव यादव, तिलेश्वर यादव समेत अन्य कई ग्रामीण शामिल रहे।
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जीतन राम मांझी की पार्टी का बड़ा एक्शन, 11 नेताओं को 6 साल के लिए किया गया निष्कासित















