Ranchi : बिहार विधानसभा चुनाव में सासाराम सीट से नामांकन दाखिल करने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी सत्येंद्र साह को सोमवार को झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई 2004 के बैंक लूटकांड के मामले में की, जिसमें वे लंबे समय से वांछित (Wanted) चल रहा था।
Also Read
नामांकन के कुछ मिनट बाद हुई गिरफ्तारी
सूत्रों के अनुसार, सत्येंद्र साह जब सासाराम अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल कर बाहर निकले, तभी झारखंड के गढ़वा जिले से पहुंची पुलिस टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। इस अचानक हुई कार्रवाई से वहां मौजूद समर्थक स्तब्ध रह गए। किसी को इस बात की भनक तक नहीं थी कि पुलिस पहले से घात लगाकर बैठी है।
2004 का बैंक लूटकांड: गढ़वा पुलिस को थी तलाश
गढ़वा पुलिस के मुताबिक, चिरौंजिया मोड़ स्थित एक बैंक में 2004 में लूटकांड हुआ था, जिसमें सत्येंद्र साह मुख्य आरोपितों में शामिल थे। इस प्रकरण में उनके खिलाफ 2018 में स्थायी गैर-जमानती वारंट जारी किया गया था।
20 से अधिक आपराधिक मामले लंबित
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, सत्येंद्र साह पर लूट, डकैती और आर्म्स एक्ट से जुड़े 20 से अधिक आपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। गढ़वा जिले में दर्ज कांड संख्या 320/2004 में उन पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 395 (डकैती), धारा 397 (जानलेवा हथियार के साथ लूट या डकैती) और धारा 120B (आपराधिक षड्यंत्र) के तहत मुकदमा दर्ज है।
राजनीतिक गलियारों में हलचल
RJD प्रत्याशी की गिरफ्तारी ने न सिर्फ उनके समर्थकों बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है। अब देखना होगा कि पार्टी इस घटनाक्रम पर क्या रुख अपनाती है, क्योंकि नामांकन के तुरंत बाद गिरफ्तारी होना चुनावी माहौल में बड़ा झटका माना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें: धनबाद में जमीन विवाद पर बवाल, जमकर हुई मारपीट और पत्थरबाजी, आधा दर्जन घायल…दो की हालत गंभीर














