बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राज्य में सियासी हलचल चरम पर है। इसी कड़ी में आज लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पटना के एक होटल में मुलाकात की। यह बैठक NDA की चुनावी रणनीति को और मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
Also Read
मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में चिराग पासवान ने कहा कि NDA की ताकत यह है कि सभी सहयोगी दल मिलकर काम करते हैं। बिहार चुनाव में एनडीए ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले एक साल में 11 बार बिहार का दौरा किया, जिससे प्रचार अभियान को मजबूती मिली है। बैठक में आगामी चुनाव प्रचार और सीटवार रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।
चिराग ने विपक्ष पर भी हमला किया और कहा कि NDA ने सभी 243 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं, जबकि महागठबंधन में अब भी भ्रम और टकराव का माहौल है। उन्होंने इसे ‘लठबंधन’ करार देते हुए कहा कि यह गठबंधन अपने ही प्रत्याशियों के खिलाफ उम्मीदवार उतार रहा है। तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री चेहरे पर उनके साथी भी असहमत हैं। ऐसे गठबंधन से बिहार का विकास नहीं हो सकता।
चिराग पासवान ने यह भी कहा कि NDA में सभी मुद्दे समय रहते सुलझा लिए गए हैं और प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बिहार में बड़ी जीत का विश्वास जताया। साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वास्थ्य को लेकर फैलाए गए अफवाहों को भी खारिज किया। मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं और लगातार जनसभाएं कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुए चौपारण के पूर्व थाना प्रभारी, स्टेट पुलिस ड्यूटी मीट में भी रहे अव्वल










