पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सरगर्मी चरम पर है। इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने 143 सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की है।
Also Read
राजद नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर विधानसभा सीट (वैशाली जिला) से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। वे पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
गौरतलब है कि पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि बीत चुकी है, जबकि दूसरे चरण की अंतिम तिथि आज यानी 20 अक्टूबर निर्धारित है।
राजद ने इस बार युवाओं और सामाजिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों का चयन किया है। पार्टी का लक्ष्य है कि राज्य में महागठबंधन को फिर से सत्ता में लाया जाए।
इसे भी पढ़ें: हजारीबाग में अज्ञात हमलावरों का तांडव: दूध बांटकर लौट रहे युवक पर बरसाईं गोलियां, हालत गंभीर
ये है पूरी लिस्ट











