कटकमदाग थाना क्षेत्र के टाउन रेलवे स्टेशन के पास घात लगाए अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
हजारीबाग : जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र अंतर्गत टाउन रेलवे स्टेशन के पास उस वक्त अफरातफरी मच गई जब अज्ञात अपराधियों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल की पहचान कुद निवासी उमेश प्रजापति के रूप में हुई है।
Also Read
दूध बांटकर लौट रहे थे उमेश, रास्ते में घात लगाए बैठे थे हमलावर
परिजनों के अनुसार उमेश रोज़ की तरह सुबह दूध बांटने निकले थे। लौटते समय रेलवे स्टेशन के समीप पहले से घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां दाग दीं।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल उमेश को आनन-फानन में हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों ने बताया कि उमेश को तीन गोलियां लगी हैं —
- एक गोली पेट पर लगी थी जो पीछे से निकल गई,
- दूसरी गोली चेहरे पर लगी थी जिसे निकाल दिया गया,
- तीसरी गोली अब भी फंसी हुई है।
डॉक्टरों के अनुसार फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर (स्टेबल) बताई जा रही है।
पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे अस्पताल
घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अमित कुमार, सदर एसडीपीओ अमित आनंद, पुलिस निरीक्षक शाहीद रजा और कटकमदाग थाना प्रभारी प्रमोद कुमार राय दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।
जमीन विवाद में हमले की आशंका
परिजनों ने आशंका जताई है कि यह हमला जमीन विवाद से जुड़ा हो सकता है। उन्होंने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: विजय नाग मर्डर केस में बड़ी कार्रवाई: पुलिस से मुठभेड़ के बाद मास्टरमाइंड गिरफ्तार…दोनों पैर में लगी गोली















